Thursday, 9 January 2020

Daily One-Liner Current Affairs 10 जनवरी 2020 in Hindi

👉 मुख्य समाचार

✧ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सभी हितधारकों से मिलकर प्रभावी प्रयास करने को कहा

✧ सरकार ने जम्मू-कश्मीर में सामान् स्थिति की बहाली के बारे में मौके पर जानकारी के लिए 15 राजनयिकों के लिए वहां के दौरे का आयोजन किया

✧ पोक्सो के तहत दर्ज मामलों के तेजी से निपटान के लिए देश भर में एक हजार से अधिक विशेष त्वरित अदालतें बनाई जाएगीं

✧ दिल्ली पुलिस ने वजीराबाद इलाके से इस्लामिक स्टेट से प्रभावित मॉड्यूल के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

✧ गुवाहाटी में खेलों का महाकुंभ खेलो इंडिया आज से शुरू होगा। बीस प्रतिस्पर्धाओं में छह हजार पांच सौ से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे
   
👉 राष्ट्रीय

✧ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोबेल पुरस्कार विजेता रिचर्ड थेलर से बातचीत की

✧ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जापान के रक्षामंत्री तारो कोनो के साथ टेलीफोन पर वार्तालाप किया

✧ केन्द्र सरकार देश में डिजिटल परिवर्तन में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करेगी

✧ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा-विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों के साथ राष्ट्र का बेजोड़ संबंध है

✧ उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू आज दो दिन के दौरे पर तमिलनाडु जाएंगे।

 👉 अंतरराष्ट्रीय

✧ अफगानिस्तान के पश्चिमी हेरात प्रांत में अमरीकी हवाई हमलों में तालिबान समर्थक गुट के कमांडर और कई लड़ाके मारे गए

✧ इराक ने ईरान के राजदूत को तलब कर मिसाइल हमले पर कड़ी आपत्ति व्यक् की

✧ गृहयुद्ध ग्रस् लीबिया की संयुक् राष्ट्र समर्थित सरकार ने युद्ध विराम के रूस और तुर्की के आह्वान का स्वागत किया है

✧ श्रीलंका में टीएनए ने कहा--तमिल समस्या के समाधान के लिए श्रीलंका सरकार द्वारा किए गए वादे पूरे किये जाने चाहिए
✧ ट्रंप का ऐलान- US के दुश्मनों को नहीं करेंगे माफ, इस्लामिक आतंकवाद को हराकर दम लेंगे
 👉 खेल जगत

✧ पी. वी. सिंधू, और साइना नेहवाल ने मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल् क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

✧ भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और अंतिम ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच आज पुणे में खेला जाएगा

✧ लद्दाख में ज़ांसकार नदी, जिसका पानी जमकर चादर की तरह हो गया है, पर पैदल चलने का खेल बड़े पैमाने पर जारी है। 45 दिन तक चलने वाले इस खेल में भाग लेने के लिए 16 महिलाओं सहित 84 खिलाडी पहुंच गए हैं। इससे पहले लेह पर्वतीय परिषद के मुख् कार्यकारी पार्षद ने 90 खिलाडियों के पहले दल को शुक्रवार को रवाना किया था। इसका आयोजन जिला प्रशासन ने अखिल लद्दाख यात्रा संचालक संगठन तथा साहसिक यात्रा संगठन के सहयोग से किया है।

👉 राज्य समाचार

✧ जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक परिषद ने अन्त्योदय अन् योजना के लाभार्थियों को जम्मू-कश्मीर विशेष चीनी योजना का लाभ देने का फैसला किया

✧ अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा-राज् को सीएए से छूट दी गई है

✧ जम्मू-कश्मीर में सभी विभागों के बजट में दस प्रतिशत राशि जनजातीय मामलों के प्रोत्साहन के लिए

✧ पूर्वी दिल्ली आग दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

✧ तमिलनाडु पुलिस ने आतंकी कट्टरपंथी मॉड्यूल मामलें में तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

👉 💰व्यापार जगत

✧ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मकान खरीदारों को गारंटी योजना की घोषणा की

No comments: