👉 मुख्य
समाचार
✧ दिल्ली पुलिस
ने जवाहर लाल
नेहरू विश्वविद्यालय
में हुई हिंसा
में शामिल नौ
संदिग्धों की
पहचान की
✧ जेएनयू के कुलपति
ने कहा-विश्वविद्यालय प्रशासन ने
परिसर में सामान्य स्थिति
बहाल करने के
लिए कई कदम
उठाए हैं
✧ पंद्रह विदेशी राजनयिकों ने
जम्मू कश्मीर में
स्थिति का जायजा
लेने के लिए
जम्मू में
सिविल सोसाईटी के
सदस्यों से
बातचीत की
✧ उच्चतम न्यायालय ने जम्मू कश्मीर प्रशासन
को, इंटरनेट सेवाओं
पर प्रतिबंध लगाने
संबंधी अपने आदेश
की समीक्षा करने
को कहा
✧ गुवाहाटी में, खेलों
इंडिया युवा खेल
का सांस्कृतिक
कार्यक्रम के साथ
भव्य उद्घाटन
👉 राष्ट्रीय
✧ केंद्रीय गृह मंत्री
अमित शाह ने
भारतीय साइबर अपराध समन्वय
केंद्र और राष्ट्रीय
साइबर अपराध सूचना
पोर्टल--www.cybercrime.gov.in
का उद्घाटन किया
✧ प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी
ने फ्रांस के
राष्ट्रपति इमानुएल
मैक्रों से टेलीफोन
पर बातचीत की
और उन्हें नववर्ष
की शुभकामनाएं दीं
✧ उच्च शिक्षा सचिव अमित
खरे ने जेएनयू
के छात्रों से
अपना आंदोलन वापस
लेने की अपील
की
✧ सूचना और प्रसारण
मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने
कहा-जेएनयू में
हिंसा के मामले
में शामिल ज्यादातर
विद्यार्थी वामपंथी संगठनों के
थे
✧ केंद्र सरकार ने राज्य
ऊर्जा दक्षता सूचकांक
2019 जारी किया।
👉 अंतरराष्ट्रीय
✧ विश्व हिंदी
दिवस के अवसर
पर नेपाल की
राजधानी काठमांडू में भारतीय
दूतावास में कल
समारोह का आयोजन
किया गया
✧ सीरिया में ईराक
से लगे सीमा
के पास बोकमाल
क्षेत्र में अज्ञात
हवाई हमले में
आठ ईरान समर्थित
मिलिशिया मारे गए
✧ ऑस्ट्रेलियन एयरलाइन्स तेहरान के
लिए अपनी सभी
उड़ानें रद्द कर
रहा है
✧ दुबई में भारतीय
दूतावास तत्काल पासपोर्ट जारी
करेगा
✧ अमरीकी प्रतिनिधि सभा ने
राष्ट्रपति की
शक्तियों को सीमित
करने से जुड़े
एक प्रस्ताव
को मंजूरी दे
दी।
👉 खेल जगत
✧ पुणे में, तीसरे
और अंतिम ट्वेंटी-ट्वेंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट
मैच में भारत
ने श्रीलंका को 78 रन से
हराया
👉 राज्य समाचार
✧ जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी
सेना ने संघर्ष
विराम का उल्लंघन किया
✧ अरुणाचल प्रदेश विधानसभा का
चार दिन का
सत्र कल
सम्पन्न
हो गया
✧ गुजरात विधानसभा ने अनुसूचित
जाति तथा जनजाति
के लिए आरक्षण
की अवधि 10 वर्ष
और बढ़ाने का
126वां संशोधन विधेयक पारित
किया
✧ कांग्रेस पार्टी के पूर्व
विधायक शुएब इकबाल
आम आदमी पार्टी
में शामिल
✧ जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक
परिषद ने अन्त्योदय
अन्न योजना
के लाभार्थियों को
जम्मू-कश्मीर विशेष
चीनी योजना का
लाभ देने का
फैसला किया।
No comments:
Post a Comment